
पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) 8 दिसम्बर :- किसानों द्वारा अपनी तीनो कृषि कानूनों को वापिस कराने की मांग को लेकर 8 दिसम्बर को भारत बन्द का गाँव हसनपुर की मेन मार्किट में कोई असर नही दिखलाई पड़ा| पूरा बाज़ार रोज़ मर्रा की तरह खुला| लोग खरीददारी करते नज़र आए व शान्ति पूर्ण माहौल रहा| अनाज मंडी हसनपुर में आढ़तियों ने अपने शटर बन्द रखे लेकिन कुछ आढ़ती अपनी आढ़तों के सामने धूप में बैठे भी नज़र आए|
इस बीच हसनपुर थाने के थानाध्यक्ष रामवीर डागर मार्किट में व्यवस्था का निरीक्षण करते नज़र आए| उन्होने दूकानदारों को सोशल डिस्टेंडिंग व मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया और किसी प्रकार अफवाहों से बचने व शान्ति बनाए रखने की अपील की|
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।