विधुत पोल बना हादसों का सबब, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा।परेशानी में ग्रामीण।
September 15th, 2019 | Post by :- | 267 Views

श्रीविजयनगर,लोकहित एक्सप्रैस(सतनाम मांगट) क्षेत्र के गांव में जोधपुर विद्युत वितरण निगम की लापरवाही हादसे को निमंत्रण दे रही है। गांव के लोगों की परेशानी बढ़ रही है। चक 14 एस डी में मुख्य सडक़ के किनारे लगी डीपी का एक खंभा पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। इस पर लगा इंसुलेटर लटक रहा है। चक वासियों का कहना है कि करीब एक माह पूर्व 11 हजार किलोवॉट के तार में जोरदार स्पार्किंग हुआ था। इससे डीपी के एक खंभे का अंदर का लोहा तक पिघल गया और खंभे का ऊपरी छोर टूट गया। इसके सहारे हाईटेंशन लाईन का तार लटका हुआ है। यह डीपी मुख्य सडक़ के किनारे लगी हुई है और इस पर लगा तार सडक़ के ऊपर से गुजरता है।सडक़ पर पूरा दिन आवागमन रहता और यह तार टूट कर कभी भी गिर सकता है। इससे बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है। ग्रामीण दारा सिंह, पिरासिंह आदि का कहना है कि उन्होंने कई बार इस संबंध में निगम के अधिकारियों को अवगत करवाया है,पोल बदले की भी कई बार मांग कर चुके हैं परंतु निगम के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review