September 15th, 2019
| Post by :- Mahender Sharma
| 167 Views
जल संरक्षण के लिए लिया संकल्प
वजीरपुर , (महेंद्र शर्मा) मीना बड़ौदा गांव में उगोनी वाले हनुमान जी के मंदिर के पास चौक में रविवार को दोपहर को अर्पण सेवा संस्थान के तत्वावधान में जल जागरूकता कार्यक्रम एवं जल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें जल बचाने की जानकारी गांव वासियों को प्रदान की। इस दौरान कार्यक्रम के जिला संयोजक मनोज यादव ने बताया कि आज के हालात को देखते हुए पानी की विकट समस्या आने वाले दिनों में होने की आशंका है इसलिए हमें जल को संरक्षित करने एवं बूंद बूंद को बचाने का प्रयास करना चाहिए। इसी तरह अपने मकानों की छत से जो पानी इकट्ठा होता है उसे घर में एक गड्ढा बनाकर उसमें इकट्ठा करना चाहिए। इस मौके पर गांव के सतीश मीणा ,मुनेश मीना,बत्तीलाल मीणा, सुबुद्धिराम मीणा, राम नाथ जोगी , रमेश चंद्र मीणा , हसमुद्दीन खान ,श्रीफूल मीणा, गोविंद सहाय मीणा , हंसराज बैरवा, रिंकू मीणा, हरिप्रसाद मीणा आदि मौजूद थे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
जो साथी “लोकहित एक्सप्रेस” में पत्रकार नहीं हैं और वो अपने क्षेत्र से हमें अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें, सुझाव हमें सीधे भेजना चाहते हैं। हम उन टिप्पणियों को बिना किसी भेद-भाव के निडरता से प्रकाशित भी करते हैं। आप हमें सीधे Email : editorlokhit@gmail.com पर भेज सकते हैं।