
गजसिंहपुर, (यश कुमार) । राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु आमजन मे जागरूकता पैदा करने लिए नगरपालिका गजसिंहपुर द्वारा युद्ध स्तर पर जन आन्दोलन अभियान चलाये जा रहे हैं गुरुवार को पालिका अधीशाषी अधिकारी मेघराज मूथा के निर्देशानुसार कोरोना जन अन्दोलन के तहत पालिका सहायक प्रशासनिक अधिकारी गोपाल कृष्ण,स्वच्छता निरीक्षक विघा नायक, सीओ राम कुमार, फायरमैन धर्मपाल, अमरिंदर सिंह, जगदीप सिंह द्वारा गुरूद्वारा सिंह सभा के पास सभी दुकानदारों व आने जाने वाले दोपहिया व चार पहिया वाहनो को रुकवाकर मास्क वितरण किये गये व वाहन चालको को निर्देश दिये कि बिना मास्क शहर मे प्रवेश न करे व 5 से अधिक व्यक्ति एक जगह पर एकत्रित न हो व भीडभाड वाली जगहो पर ना जाये इस मौके पर अधीशाषी अधीकारी मेघराज मूथा ने समझाइश कर बताया गया कि धारा 144 का उल्लंघन करने और बिना मास्क पाये जाने पर 500 रूपये जुर्माना वसूल किया जायेगा व 10 घन्टे की अस्थाई जेल भी हो सकती है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।