
गजसिंहपुर, (यश कुमार) । सोमवार को पालिका चुनावो का दौर शुरू हुआ लेकिन काग्रेंस भाजपा निर्दलीय प्रतयाशीयो के द्रारा कोई भी सूची घोषित नही की गई मंगलवार को भी कोई भी सूची घोषित नही की गई बुधवार को शाम तक 17 पत्याशियो के द्रारा फार्म भरे गये वार्ड न 1 से नितेश शर्मा, वार्ड न 2 संजू चावला,वार्ड न 3 जमना देवी, वार्ड न 5 अजीत,वार्ड न 6 बाबू लाल, तारा चन्द, वार्ड न 7 राजेंद्र कुमार वार्ड न 8 मेघराज, वार्ड न 9 प्रेम कुमार, वार्ड न 10 जसकरण सिंह संजय कैथ, वार्ड न 11 राजेश कुमार ,वार्ड न 12झ नीलम वार्ड न 13 हरजीत पाल, वार्ड न 15 रवींद्र कुमार, रजनी बाला,वार्ड न 17 विकास बजाज के द्रारा फार्म भरे गये ।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।