
जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर की स्पेशल टीम ने मुंबई पुलिस के एक सब इंस्पैक्टर और उसके तीन साथी पुलिस कांस्टेबल को 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते मंगलवार देर शाम को गिरफ्तार कर लिया। रिश्वत की यह रकम मुंबई के बोरीवली थाने में दर्ज धोखाधड़ी के एक मुकदमे में कार्रवाई नहीं करने की एवज में मांगी जा रही थी। एसीबी के डीजी बीएल सोनी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी प्रशांत शिंदे बोरीवली थाना मुंबई में सबइंस्पेक्टर है। जबकि तीनों आरोपी लक्ष्मण तड़वी, सुभाष पांडुरंग और सचिन गुनगे है। ये तीनों भी बोरीवली थाने में पुलिस कांस्टेबल है। उन्होंने बताया कि जयपुर के रहने वाले एक व्यक्ति ने एसीबी मुख्यालय में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया कि उसके खिलाफ बोरीवली थाना, मुंबई में धोखाधड़ी का एक मुकदमा दर्ज है। इस केस में अनुसंधान अधिकारी सबइंस्पेक्टर प्रशांत अपने तीन साथी पुलिस कांस्टेबलों को लेकर मुंबई से जयपुर पहुंचा था। यहां उन्होंने केस में आरोपी के मकान मालिक को जबरन उठा लिया। इसके बाद उसके बच्चे से मकान मालिक को छोड़ने की एवज में 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगने लगे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।