चौकी इंचार्ज नवां पिंड पर किया जानलेवा हमला ,मामला हुआ दर्ज ।
जंडियाला गुरु कुलजीत सिंह
चौकी इंचार्ज नवां पिंड एस आई तरसेम सिंह ने बताया कि वह अपनी प्राइवेट कार नंबर पी बी 02 बी एक्स 9119 पर सवार होकर गश्त के लिए डड्डूआना से रायपुर क्लां को रात के करीब 8.30बजे जा रहे थे जब वह गांव रायपुर क्लां के नज़दीक पहुंचे तो उनके पीछे की तरफ से एक सफेद रंग की बुलेरो गाड़ी बिना नंबर तेज़ रफ़्तार के साथ आई और उनकी गाड़ी को क्रॉस कर उनकी गाड़ी के आगे बीच सड़क में ही रोक दी ।गाड़ी में से 3-4 मोने युवक जिनके पास तेजधार हथियार थे,दौड़ते हुए उनकी गाड़ी की ओर आए ।उन्होंने ने गाड़ी के दरवाजों के हैंडल को ज़ोर से पकड़ कर खींचने लगे और ऊंची ऊंची गाली गलौच करने लगे ।इनमे एक युवक ने उनकी गाड़ी चालक की साइड वाले दरवाज़े के शीशे पर दातर मारकर शीशा तोड़ दिया ।अपने बचाव के लिए एस आई तरसेम सिंह में हवा में फायर किया तो यह युवक गाड़ी भगाकर ले गए ।पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ धारा 307 ,379 ,511 ,341 ,427 ,और 34 आई पी सी के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है ।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
जो साथी “लोकहित एक्सप्रेस” में पत्रकार नहीं हैं और वो अपने क्षेत्र से हमें अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें, सुझाव हमें सीधे भेजना चाहते हैं। हम उन टिप्पणियों को बिना किसी भेद-भाव के निडरता से प्रकाशित भी करते हैं। आप हमें सीधे Email : editorlokhit@gmail.com पर भेज सकते हैं।