
पंचकुला (मनोज शर्मा) हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल युवा ईकाई के प्रदेश प्रभारी राहुल गर्ग ने सकेतड़ी गांव में लगभग 200 झुग्गियों में आग लगने पर गहरा दुख प्रकट करते हुए हरियाणा सरकार से झुग्गी झोपडि़यों में लगी आग का तुरंत प्रभाव से ज्यादा से ज्यादा मुआवजा देने की मांग की हैं। झुग्गी झोपड़ी में आग लगने से गरीब परिवार पूरी तरह से बेसहारा हो गए हैं। इनका बसाने के लिए हरियाणा सरकार को ज्यादा से ज्यादा सहयोग करना चाहिए। प्रदेश प्रभारी राहुल गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार को झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले परिवारों के पूर्णवास के लिए इन्हें रहने के लिए स्थाई रूप से उचित स्थान दिया जाए जिससे की झुग्गी झोपडि़यों की समस्या को खत्म किया जा सकें।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।