देहाती पुलिस को भारी लाहन पकड़ने में मिली बड़ी सफ़लता ।
जंडियाला गुरु कुलजीत सिंह
अवैध शराब के खिलाफ देहाती पुलिस को बड़ी सफलता मिली ।एस आई हरपाल सिंह एस एच ओ थाना लोपोके को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब उन्होंने ने छापेमारी कर बड़ी मात्रा में लाहन बरामद की ।उनको गुप्त सूचना मिली थी कि बलदेव सिंह पुत्र रत्न सिंह निवासी मौड़े खुर्द अपने घर मे शराब निकाल रहा है। जिस पर एस एच ओ थाना लोपोके द्वारा तुरंत छापेमारी कर आरोप बलदेव सिंह पुत्र रत्न सिंह को चालू भट्ठी समेत 400 किलो लाहन और 3000 एम एल अवैध शराब समेत ग्रिफ्तार किया गया ।
इसी तरह एस आई बलजिंदर सिंह एस एच ओ थाना मजीठा द्वारा भी भारी मात्रा में लाहन बरामद की गई। आरोपी संगत सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी रमाणा चक्क को छापेमारी कर 30 किलो लाहन के साथ काबू किया गया।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
जो साथी “लोकहित एक्सप्रेस” में पत्रकार नहीं हैं और वो अपने क्षेत्र से हमें अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें, सुझाव हमें सीधे भेजना चाहते हैं। हम उन टिप्पणियों को बिना किसी भेद-भाव के निडरता से प्रकाशित भी करते हैं। आप हमें सीधे Email : editorlokhit@gmail.com पर भेज सकते हैं।