जंडियाला पुलिस ने एक पिस्तौल 32 बोर 5 जिंदा मैगजीन समेत 2 आरोपी किए काबू ।
भास्कर न्यूज़ मानांवाला
एस एस पी देहाती ध्रुव दहिया अमृतसर के दिशा निर्देशों के अनुसार क्रिमिनल व्यक्तियों के खिलाफ जिला अमृतसर द्वारा योजनाबद्ध तरीके के तहत गौरव तुरा एस पी इन्वेस्टिगेशन अमृतसर देहाती और सुखविंदरपाल सिंह डी एस पी जंडियाला गुरु की योग्य अधयक्षता में थाना जंडियाला गुरु पुलिस द्वारा गत दिनों लूटपाट करने वाले बड़े बड़े गैंगों के मुखिया और मेंबरों को ग्रिफ्तार कर उनसे हेरोइन ,अवैध असला बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है ।इसी मुहिम के तहत असला तस्कर रनयोध सिंह उर्फ योधा पुत्र दविंदर सिंह निवासी वेरोवाल रोड जंडियाला गुरु और इसका साथी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र मंगत सुखदेव सिंह निवासी सिद्ध एवेन्यू जंडियाला गुरु जिनसे एक पिस्तौल 32 बोर समेत मैगजीन 5 ज़िंदा रौंद बरामद कर इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत थाना जंडियाला गुरु में मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई गई है ।45 ग्राम वाले हेरोइन मामले में पकड़े कल पकड़े गए आरोपियों मनमोहन सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी अमृतसर राजनदीप।सिंह पुत्र जगीर सिंह निवासी जंडियाला गुरु को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल कर पूछताछ की जा रही है । इस मौके पर एस एच ओ जंडियाला गुरु सब इंस्पेक्टर हरचंद सिंह,एस आई चरण सिंह ,ए एस आई हरजिंदर सिंह ,ए एस आई मेजर सिंह हाज़िर थे ।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
जो साथी “लोकहित एक्सप्रेस” में पत्रकार नहीं हैं और वो अपने क्षेत्र से हमें अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें, सुझाव हमें सीधे भेजना चाहते हैं। हम उन टिप्पणियों को बिना किसी भेद-भाव के निडरता से प्रकाशित भी करते हैं। आप हमें सीधे Email : editorlokhit@gmail.com पर भेज सकते हैं।