
होडल, (मधुसूदन भारद्वाज), हरियाणा पुलिस में एसआई के पद पर कार्यरत दो पुलिस कर्मियों को इंस्पेकटर पद पर पदोन्नित किया गया। दोनों पुलिस कर्मियों के प्रमोशन के आदेश साउथ रेंज आईजी विकास अरोड़ा द्वारा गत एक नवम्बर को किए गए। जिला पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने एसआई रामचंद्र व रणबीर सिंह के कंधे पर स्टार लगाकर पदोन्नित किया। इससे पहले इंस्पेक्टर रामचंद्र डिटेक्टिव सैल में व रणबीर सिंह आर्थिक अपराध जांच शाखा में तैनात थे। इसी के साथ पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने दोनों इंस्पेकटरों के उज्ज्वल भविष्य व स्वास्थ्य की कामना करते हुए मिठाई खिलाकर हार्दिक बधाई दी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिस तरह कर्तव्य निष्ठा व ईमानदारी के साथ काम किया है उसे आगे भी बखुबी जारी रखें जिससे कि जनता का सहयोग हमेशा पुलिस के साथ कायम रहें व ज्यूनियर साथियों को भी एक अच्छी सीख मिले।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।