
यमुनानगर,(सुरेश अंसल)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जल जीवन मिशन का शुभारंभ किया गया है इसके अन्तर्गत केन्द्र की भाजपा सरकार हर घर को पानी देने के लिए संकल्पित है यह शब्द कहे केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने,
राज्यों के पेयजल ग्रामीण विकास के मंत्रियों व अधिकारियों के ऑनलाइन वैबिनार कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि कोविड-19 से पहले हम आमने-सामने बैठकर इस चर्चा करते रहे हैं, लेकिन कोविड-19 की महामारी के कारण इस बार वैबिनार के माध्यम से चर्चा कर रहे हैं ,
कटारिया ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने नए भारत के निर्माण में लोगों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए पिछले सालों में ग्रामीण क्षेत्र में घर ,शौचालय, बिजली, स्वास्थ्य सेवा ,सामाजिक सुरक्षा, वित्तीय सहायता, सड़क निर्माण अत्यधिक सुविधा जन जन तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया है,
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत कुल मिलाकर लगभग 3.60 लाख करोड़ रुपए खर्च करने का प्रावधान किया जाएगा, व इस प्रोग्राम को वर्ष 2024 तक पूर्ण करने का संकल्प किया गया है इसके अंतर्गत ग्राम पंचायतों के माध्यम से हर घर को पेयजल पाइप लाइन के द्वारा 55 लीटर साफ पीने का पानी प्रति व्यक्ति प्रतिदिन उपलब्ध करवाया जाएगा ,इस योजना के पूर्ण होने से हर घर जल की सुविधाजनक विचारधारा को अमल में लाया जाएगा ,
कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि कोई भी ग्रामीण इस सुविधा से वंचित ना रहे, हम इस बात को सुनिश्चित करना है कि चाहे वह अमीर हो अथवा गरीब हो सभी को उनके घर के अंदर पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध करानी है, इसके लिए सभी गांवों में हमें लोगों को प्लंबिंग, राजमिस्त्री आदि की ट्रेनिंग व्यक्तियों को देनी होगी, जिससे लोगों को स्थानीय स्तर पर काम भी मिल सके व परियोजना भी सही तरीके से बन सके,
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों को ग्राम कार्य योजना बनानी होगी ,उसमें ट्रेनिंग के साथ स्वच्छ पेयजल के स्त्रोत्र , रिचार्ज योजना, ग्राम के लिए सभी के लिए पेयजल योजना,समय समय पर पानी की गुणवत्ता देखनी होगी , उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह सम्मेलन जल जीवन मिशन को तेजी से देश के बीच प्रत्येक ग्रामीण तक पहुंचने में आप सबकी मदद करेगा, हर मां व बहन को उनके घर के भीतर शुद्ध पीने का पानी मिलेगा और उनके जीवन में खुशहाली आएगी व ग्रामीण जनों का जीवन स्तर ऊपर उठेगा हमें सुनिश्चित करना ,होगा कि को इस योजना के अंतर्गत 100% भारतीय लाभंवित हो जाए यह कार्य महात्मा गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।