
गजसिंहपुर, (यश कुमार) । राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोरोना महामारी के बचाव हेतु आमजन में जागरूकता पैदा करने के सम्बंध में जन आंदोलन अभियान चलाया गया है जन आंदोलन अभियान के दौरान आमजन में जागरूकता के सम्बंध में कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु नगरपालिका प्रशासन ने मंगलवार को कस्बे में पालिका कर्मियों द्वारा साईकल रैली निकाली गई जिसमे नगरपालिका अधिशासी अधिकारी मेघराज मूथा ने हरी झंडी दिखाकर इस रैली को पालिका कार्यालय से रवाना किया इस रैली में गोपाल कृष्ण शर्मा, विद्या नायक एवं समस्त पालिका स्टाफ़ व समस्त सफाई कर्मचारियों सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे यह रैली मुख्य बाजार से होते हुए धानमंडी, सब्जीमंडी व वार्ड संख्या 11 व 12 से होते हुए पालिका प्रांगण में पहुंची इस रैली के दौरान आमजन को कोरोना के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया एवं मास्क वितरण किए तथा मास्क का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया इसके साथ ही नो मास्क नो एन्ट्री के पोस्टर भी वितरित एवं चस्पा किए गए व सभी नागरिकों से अपील भी की गई कि जब भी घर से बाहर निकले तो मास्क लगाकर निकले व सोशल डिस्टेंडिंग की पालना करे व सेनेटाइजर का प्रयोग करे ।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।