
खाजूवाला (रामलाल लावा) सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला में बढते नशे ओर अवैध कारोबार को लेकर खाजूवाला के युवाओ ने खाजुवाला की आवाज स़गठन के बैनर तले इन्द्रमोहन बिश्नोई के नेतृत्व मे आज उपखण्ड अधिकारी को अंतिम रुप मे चेतावनी स्वरुप ज्ञापन दिया ।
उपखण्ड अधिकारी ने जल्द ठोस कार्यवाही का भरोसा दिया ।
ज्ञापन देने वालो मे पीयुष ,गोविंद तरड़, अमित गोयल,विकास भादु ,शहजाद,मोहित चौधरी,तेजा लावा,सुनील नायक,अब्दुल खां,राजु,सुमेश,साहिल पुनमचंद,विजय सिंह, सुरेश नायक, अमिन खां,सुरेश सुथार,धर्मपाल जी, विकास नैण ,रवि सुथार ,विष्णु सिंवर आदि भारी संख्या मे युवा वर्ग ने उपस्थित होकर रोष प्रकट किया ।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।