
लखीमपुर खीरी(पवन दीक्षित)। प्रियंका गांधी के आवाहन पर अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधायक अजय कुमार लल्लू भैया के दिशा निर्देशन से जिला लखीमपुर खीरी मुख्यालय पर द्वितीय राजीव गांधी जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में उत्तीण प्रतिभागियों का पुरस्कार वितरण के कार्यक्रम का आयोजन अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता में गुरु नानक इंटर कॉलेज लखीमपुर में प्रातः 11:00 आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रभारी सचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कुमुद गंगवार व विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष इकबाल अहमद रहे कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष संजय गोस्वामी कार्यालय प्रभारी प्रशासन ने किया पुरस्कार वितरण का कार्यभार जिला उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी सहजेंद्र दीक्षित ने सम्हाला सबसे पहले कार्यक्रम का प्रारंभ वरिष्ठ अधिवक्ता शिव सहाय सिंह नें स्वर्गीय राजीव गांधी के इतिहास पर प्रकाश डाला उसके बाद पुरस्कार वितरण का कार्य प्रारंभ करते हुए प्रथम रैंक के आए 10 बच्चों का लाटरी सिस्टम से पर्ची निकाल कर के प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार क्रमश: कुं० ऐश्वर्या मिश्रा को लैपटॉप, फुरकान अली को मोबाइल, कु० इरम को टेबलेट मुख्य अतिथि ने अपने हाथों द्वारा प्रदत किया 10 बच्चों को रैंक के मुताबिक एक बड़ा बैग जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ कांग्रेस जनों के द्वारा प्रदत किया गया ,उसके बाद 10 बच्चों को रैंक के मुताबिक 10 फोल्डर फाइल प्रदत की गई, 10 बच्चों को कॉफी मग प्रदत्त किए गए सभी विजेताओं को माला अर्पण कर सम्मानित करते हुए पुरस्कार के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र भी भेंट किया गया शेष 1 17 बच्चों में लगभग 80 बच्चों को माला पहना कर के प्रशस्ति पत्र देते हुए उन्हें उनके मोबाइल पर ₹100 का रिचार्ज वाउचर 24 घंटे में प्रदत करने का आश्वासन दिया गया कुछ बच्चे उपस्थित ना होने के कारण उनका पुरस्कार जिला कांग्रेस कार्यालय पर रख लिया गया जैसे ही उनसे संपर्क होगा बुलाकर या उनसे संपर्क करके उन्हें प्रदत्त किया जाएगा।
कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला महासचिव कमलजीत सिंह, जिला महासचिव प्रेम कुमार वर्मा, जिला महासचिव रवि तिवारी , जिला महासचिव जमाल अहमद, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक अजीजुद्दीन सिद्दीकी ,निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष शिव मोहन अवस्थी,जिला सचिव युसूफ खान ,जिला सचिव बुसरा खातून, जिला सचिव राजेंद्र गुप्ता,पीसीसी सदस्य चंद्रप्रभा अवस्थी, किसान नेता आशीष सिंह ,पूर्व प्रवक्ता राजीव कुमार अग्निहोत्री, जगदंबा प्रसाद मिश्रा, रामपाल शाक्य, अनिल कुमार शुक्ला ,रामकुमार वर्मा ,अमित कुमार गुप्ता , अब्दुल कयूम, दिलशाद खान,शुभम अग्निहोत्री ,संजय गुप्ता, राजेश अवस्थी धौराहरा, रवि गोस्वामी सहित4 दर्जन से ज्यादा वरिष्ठ कांग्रेसजन उपस्थित रहे। आए हुए सभी अभिभावकों सहित विजेता छात्रों का कांग्रेस कमेटी ने स्वागत के साथ-साथ आभार व्यक्त किया कि उन्होंने अपने बेशकीमती समय निकाल कर के प्रतियोगिता में भाग लिया और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में जनपद के कोने-कोने से आकर के कार्यक्रम को सफल रूप दिया उसके लिए धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन किया गया।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।