
मथुरा,(राजकुमार गुप्ता)थाना बरसाना पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल से तस्करी हेतु ले जायी जा रही 01 पेटी देशी शराब सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार ।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के निर्देशानुसार अवैध शराब की धर पकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय गोवर्धन के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बरसाना के नेतृत्व में उ0नि0 श्री यशपाल सिंह चौकी प्रभारी सहार द्वारा मय टीम के दिनांक 17.10.2020 को नरी जमालपुर मोड से 1 नफर अभियुक्त रामकिशन पुत्र राजपाल निवासी रहेडा थाना बरसाना मथुरा को डिस्कवर मो0सा0 पर 1 पेटी शराब मस्ताना ब्रांड हरियाणा मार्का ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया । अभि0 के विरुद्ध मु0अ0स0 372/2020 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*
1. रामकिशन पुत्र राजपाल निवासी रहेडा थाना बरसाना मथुरा
*बरामदगी-*
1. एक पेटी देशी शराब मस्ताना ब्रांड हरियाणा मार्का
2. मोटरसाइकिल डिस्कवर चैसिस न0 MD2A57BZ8FRB91288 इंजन न0 PAZRFB38529
*पंजीकृत अभियोग-*
1. 372/2020 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनिय थाना बरसाना मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1.प्रभारी निरीक्षक आजादपाल सिंह थाना बरसाना जिला मथुरा
2. उ0नि0 श्री यशपाल सिंह चौकी प्रभारी सहार थाना बरसाना मथुरा
3. का0 3074 विशेष थाना बरसाना
4. का0 1728 राहुल थाना बरसाना
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।