
भटिण्डा ( बाल कृष्ण शर्मा ) आज सुबह मानसा रोड़ पर कोटशमीर तथा गांव कटार सिंह वाला के मध्य बठिंडा की ओर तेज रफ्तार से आ रहा बुलेट बाइक अचानक असंतुलित होकर सड़क के किनारे लगे पेड़ से टकरा गया। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी के सदस्य कमलजीत सिंह, जसकरण रॉयल मनिक गर्ग, राकेश जिंदल, विशाल चौहान एम्बुलेंस सहित मौके पर पहुंचे।
टक्कर इतनी भयंकर थी कि बुलेट बाइक सवार दोनों युवकों की टांगे भी टूट गई थी और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस टीम को मौके पर बुलाकर संस्था सदस्यों ने मृतकों के शव को सिविल अस्पताल पहुंचाया। मृतकों की पहचान महकदीप सिंह 21 वर्ष पुत्र कुलदीप सिंह तथा अर्पणदीप सिंह 20 वर्ष पुत्र बाला सिंह निवासी गांव मौड़ चढ़त सिंह वाला के तौर पर हुई।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।