
जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । महानिदेशक पुलिस श्री भूपेन्द्र सिंह को बुधवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक भव्य समारोह में परम्परागत रस्म अदा करते हुए पुलिस अधिकारियों एव जवानों ने उनकी कार को रस्सों से खींचकर भावभीनी विदाई दी गयी। पुलिस मुख्यालय में श्री सिंह को आरएसी टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ विदा किया। इससे पूर्व महानिदेशक पुलिस कार्यालय में उन्होंने कार्यभार महानिदेशक श्री एम एल लाठर को सौंपा। महानिदेशक पुलिस अपराध श्री लाठर, अतिरिक्त महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था सौरभ श्रीवास्तव सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने परम्परागत तरीके से रस्सा खींचकर उन्हे विदाई दी। श्री भूपेन्द्र सिंह ने अपने विदाई समारोह में उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि सवा साल के पुलिस महानिदेशक के पद पर रहते हुए मैने अपने दायित्वों को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाने का प्रयास किया। इस कार्य में राज्य सरकार, वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण, पुलिसकर्मी तथा आमजन का भी वांछनीय सहयोग प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस की देशभर में गरिमा मय पहचान है। इस महिमा को बनाये रखने के लिए पुलिस कर्मियों को सदाचरण के साथ सदैव तत्पर रहने की जरूरत है। उन्होंने अपने सेवाकाल के अनुभवों को साझा किया एवं पुलिस विभाग के सभी अधिकारियो ने मेरे साथ हमेशा सहयोगात्मक व्यवहार रखा। श्री भूपेन्द्र सिंह ने पुलिस मुख्यालय में मौजूद सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से व्यक्तिश मिलकर उन्हें सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने पुलिस मुख्यालय में कार्यरत 42 सफाई कर्मियों को शाॅल भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।