
नालागढ़ ! वन विभाग के सैनीमाजरा खंड के तहत अवैध खैर की लकड़ी के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा गया है। सोमवार की मध्य रात्रि वन खण्ड अधिकारी श्री सोम नाथ अपने चार वन रक्षकों, श्री तरसेम लाल. श्री पंकज शर्मा, श्री शुभम चौधरी व श्री विकास कटोच के साथ अवैध वन गतिविधियों को रोकने हेतू रात्रि गश्त पर थे। लगभग तीन बजे प्रातः जब वह झीडां गांव से थोडी दूर गश्त करते लखनपुर की ओर जा रहे थे तो सडक किनारे एक फोर व्हीलर (छोटा हाथी) देखा। जिस पर तिरपाल चढी थी व गाड़ी विराने में खड़ी थी। जैसे ही गश्त दल रूका वहां से चार लोग भाग खड़े हुए। गश्त दल ने उनका पीछा किया और एक व्यक्ति को दबोच लिया। जिसने अपना गांव गरजेवाल बताया जबकि तीन लोग अंधेरे का लाभ उठाकर भाग खड़े हुए। फोर व्हीलर की तलाशी लेने पर उसमें दस मौछे खैर व एक द्विहत्थी आरा पाया गया । पकडे गये व्याक्ति द्वारा पूछताछ में यह लकडी मौके से लगभग 100 मीटर दूरी पर अपने साथियों के साथ तीन खैर काटने की बात कबूल की और कहा कि वह इसे पंजाब के घनौली में बेचने जा रहे थे। विभाग ने फोर व्हीलर को कब्जे में लेकर मामला पुलिस थाना नालागढ में दर्ज करवा दिया है। नालागढ़ के उप अरण्यलाल यशुदीप सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।