
कैथल(विशाल चौधरी)उपायुक्त सुजान सिंह ने कहा कि शनिवार तक 1 लाख 55 हजार 287 मीट्रिक टन धान की आवक हो चुकी है। उन्होंने बताया कि कुल आवक में से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 76 हजार 950, हैफेड द्वारा 53 हजार 220, एफसीआई द्वारा 1469, हरियाणा वेयर हाउस द्वारा 23 हजार 648 तथा मीट्रिक टन की खरीद की गई है। उन्होंने बताया कि जिला में सभी मंडियों में धान खरीद का कार्य चल रहा है।
अब तक ढांड मंडी में 27 हजार 865, गुहला चीका में 52 हजार 432, कैथल में 33 हजार 228, कलायत में 1426, कौल में 3 हजार 590, पाई में 1 हजार 251, पूंडरी में 18 हजार 955, राजौंद में 1 हजार 417, रामथली में 6 हजार 554, सीवन में 6 हजार 881 तथा बाबालदाना 1368 तथा गोहरां में 320 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है। उन्होंने जिला के किसानों का आह्वïान किया कि वे धान की फसल को पूरी तरह सुखाकर व साफ करके मंडियों में लाएं। किसान धान की फसल के अवशेषों को आग न लगाएं, बल्कि कस्टम हायरिंग सैंटरों व फसल अवशेष प्रबंधन कृषि यंत्रों की मदद से इन्हें मिट्टïी में मिलाएं तथा इन फसल अवशेषों का बेहत्तर प्रबंधन करें, ताकि पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके और भूमि की उपजाऊ शक्ति भी बनी रहे। जिला प्रशासन द्वारा फसलों के अवशेष जलाने वाले किसानों की सख्त निगरानी की जा रही है तथा फसल अवशेष जलाने का दोषी पाए जाने वाले किसानों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।