
कठूमर, अलवर (अशोक भारद्वाज):-
नवनिर्वाचित सरपंच संघ कठूमर के अध्यक्ष जोरवाल बैरवा के नेतृत्व में सरपंचों द्वारा कठूमर विधायक बाबूलाल बेरवा के पुत्र अवधेश बैरवा का कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष बनने पर ग्राम घाटा भांवर में हनुमान जी के दर्शन कर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अवधेश बैरवा का साफा बंधन कर पुष्प माला पहनाकर मिठाई वितरित की गई। इस दौरान अवधेश बैरवा ने क्षेत्र के लोगों से हर संभव सहयोग व साथ देने का आश्वासन दिया।
और कोरोना को लेकर सभी से मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आह्वान किया।
इस मौके पर नवनियुक्त नगर पालिका पार्षद वीरू बैरवा, श्री भान सौंख, ग्राम विकास अधिकारी सुधीर भारद्वाज, गारू सरपंच राजेश गोयल, हेमंत बेरवा, बसेठ सरपंच प्रतिनिधि विशंभर, डॉक्टर हितेश शर्मा, दुली चंद बेरवा सहित अनेक सरपंच मौजूद रहे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।