
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की एसआईयू टीम ने 7.77 ग्राम चिट्टे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गांव ढेला में वीरवार को देर रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने किराए के कमरे में रह रहे दोनों युवकों के कमरे में तलाशी ली जिसके दौरान उनके पास 7.77 ग्राम चिट्टा बरामद किया। एसपी नरेंद्र कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही की गई है उन्होंने बताया कि एक युवक पंजाब के रोपड़ व एक नालागढ़ के भबोटा का रहने वाला है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है ।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।