हरियाणा के वीरों ने अपनी शहादत देकर प्रदेश का नाम किया रोशन: दीपक सोरौत
September 24th, 2020 | Post by :- | 608 Views

होडल, (मधुसूदन भारद्वाज): हरियाणा वीर शहीदी दिवस के अवसर पर भारत स्काउट्स एंड गाइड्स द्वारा गढी पट्टी स्थित कारगिल शहीद राजवीर सिंह शहीद स्मारक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एडवोकेट दीपक सिंह सौरोत मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहीद के बड़े भाई प्रतापसिंह सौरोत ने की। इस अवसर पर आर. एस. योगा संस्थान के प्रबंधक फतेहराम शर्मा, ओम फाउंडेशन के सचिव धीरज जटवानी विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद थे। इस अवसर परमुख्यअतिथि दीपक ङ्क्षसह सौरोत,धीरज जटवानी,प्रताप ङ्क्षसंह, विष्णु गौड़, योगेश सौरोत,हरीश चन्द, कुलदीप, मनोज, सौरव, गजेंद्र, भूपेंद्र, विष्णु, हेमन्त, डिगम्बर, प्रीतम आदि द्वारा शहीद राजवीर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में दीपक सौरोत ने देश के शहीदों को नमन करते हुए कहा की हरियाणा वीरों की भूमि है। भारतीय सेना में प्रत्येक दसवां सिपाही हरियाणा प्रदेश से संबंध रखता है। देश की एकता व अखंडता के लिए हुए समस्त सशस्त्र संग्रामों में हरियाणा के वीरों ने अपनी शहादत देकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। शहीद के बड़े भाई प्रतापसिंह सौरोत ने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनके छोटे भाई ने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान करके क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम के आयोजक जिला संगठन आयुक्त योगेश सौरोत ने श्री ओम फाउंडेशन, आर. एस. योगा संस्थान, अनुभूति फाउंडेशन, स्वदेशी जागरण मंच, पहला कदम फाउंडेशन, कारगिल शहीद राजवीर सिंह सेवा समिति, अखंड भारत संस्कार सभा के पदाधिकारियों का इस प्रकार के कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review