कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ मे सरकार बनते ही एनएचएम सविदा कर्मचारी को 10 दिन मे नियमतीकरण का वादा किया था उसे पुरा करे –लता उसेन्डी
September 23rd, 2020 | Post by :- | 334 Views

कोन्डागाव-—छत्तीसगढ़ एनएचएम के बेनर तले कोन्डागाव के स्वास्थ्य विभाग मे पदस्थ सविदा कर्मचारी के नियमतिकरण की मांग को लेकर अनिस्चीतकालीन हडताल पर है*lहडताल पर गये सविदा कर्मचारी के समर्थन मे आज पुर्व मन्त्री लता उसेन्डी ने धरना स्थल पर धरना मे सामील हुई

लता उसेन्डी ने कहा कि कांग्रेस कि सरकार झुठे वादे कर सरकार मे आई है चुनाव से पहले भुपेश बघेल जी ओर स्वास्थ्य मन्त्री ts बाबा ने सविन्दा कर्मचारी से मिटीन्ग कर वादा किया था कि हमारी सरकार बनाने मे सहयोग करे ओर हमारी सरकार बनेगी तो हम 10 दिन मे सविन्दा कर्मचारी को नियमित करेगे लेकिन आज सरकार बने 2 साल होने को है भुपेश बघेल जी वादा तो दुर अब सविन्दा कर्मचारी को धमका रहे है स्वास्थ्य मंत्री ts बाबा जी के द्वारा सभी 13500 सविन्दा कर्मचारियों को निकालने कि धमकी दिया जा रहा हैl

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

ओर आदेश भी सी ऍम अच् ओ को जारी कर दिया गया है अगर काम पर नही लोटे तो हटा दिया जायेगाl
आज इस कोरोना काल स्वास्थ्य कर्मचारी लगातार अपनी सेवा दे रहे है जो अपनी जान कि परवाह करे बिना चाहे घर घर जाकर टेस्ट कि बात हि या अस्प्ताल मे सेवा कि बात हो लगातार सेवा दे रहे है उसके बाद भी सरकार इनकि नही सोच रही है ओर ओर इन्हे निकालने मे लगी हुई है l
पी सीसी चीफ़ विधायक मोहन मरकाम सविन्दा स्वास्थ्य कर्मचारीयो की बर्खास्तगी कि कार्यवाहि को जायज ठहरा रहे है ओर कह रहे है कि उनकि नासमझी है जो कि गलत मानसिकता को दर्शाता है जो मोहन मरकाम जब बीजेपी कि सरकार थी तो मितानिन.स्वास्थ्यकर्मी के धरना स्थल मे पहुच कर धरना.मे शामील हो कर चिल्ला चिल्ला कर कहते थे कि हमारी सरकार बनते ही सभी सबिदा कर्मचारी को नियमित करेगे आज वही सरकार के स्वास्थ्य मंत्री के आदेश को जायज बता रहे है l
आज कोरोना कि स्थिति छत्तीसगढ़ मे भयावाह रुप ले चुकी है सरकार् के मन्त्री चुप बैठे है किसी का अता पता नही है कोन्डागाव कि स्थिति भी बहुत ही भयानक होते जा रही है मोहन मरकाम जी प्रदेश ने व्यस्थ है

कोन्डागाव मे कोरोना महामारी रोज बड रही है जिसका !आय दिन जिला अस्पताल कि !लापरवाही सामने आ रही हैलेकिन कोन्डागाव के विधायक मोहन मरकाम जी प्रदेश मे व्यस्थ है मरवाही चुनाव को लेकर मरवाही का दोरा मे लगे  है लेकिन कोन्डागाव कि जनता कि परेशानी को दरकिनार कर दिये है कोन्डागाव जिला अस्पताल मे लगातार लापरवाही समाचार पत्र के माध्यम से आ रही है कि मरीज को सही खाना नही मिल पाना साफ़सफ़ाई कि व्यवस्था नही पानी कि व्यवस्था नही कल ही बहुत बडी लापरवाही सामने आई है जानकी यादव जो कि कोरोना पाजीटीव थी जो कि जिला अस्पताल मे एडमिट थी जिसे उसके परिवार ने बताया कि 3 घण्टे तक कोई डाक्टर देखने तक नही आया ओतओर उसे आक्सीजन सही समय मे नही दिया गया जिससे उस महीला कि मोत हो गयी

जिला अस्पताल का स्टाफ़ ने भी कहा कि सही खाना नही मिल पाने से लगातार सेवाकरने से स्टाफ़ फ़ी कोरोना पाजीटीव हो रहा है l

टाऊन हाल कि स्थिति भी भयावह है कोरोना कि जांच वही हो रहा है पुरे भीड भाड मे जिससे जो मरीज नेगेटिव भी है तो उन्हे डर बना हुवा रहता है कि कही पोजीटीव मरीज के टच मे आने से हमे मत् हो जाये
जिला अस्पताल मे डिस्चार्ज्ज मरीज को घर जाने के लिये घन्टो इन्तजार करना पड रहा है l
माननीय मोहन मरकाम जी प्रदेश कि राजनिती को दुर कर कोन्डागाव कि जनता कि सोचे जिन्होंने आप पत विस्वास कर दूसरे बार विधानसभा मे भेजा है जनता त्रस्त है ओर आप प्रदेश मे मस्त है l

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review