लखीमपुर खीरी सरकार की व्यवस्थाओं को लेकर समाजवादी पार्टी का धरना प्रदर्शन।
September 22nd, 2020 | Post by :- | 331 Views

लखीमपुर खीरी (पवन दीक्षित)।

महगाई बेरोजगारी निजीकरण किसान विरोधी बिल , बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मितौली तहसील स्तर पर बिकास खंड परिसर में समाजवादी पार्टी व महान दल के नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी मितौली को कोरोना संकटकाल में स्वास्थ्य सेवाओं में अनियमित्ता, भ्रष्टाचार की शिकायतें और सरकारी उत्पीड़न में वृद्धि यह हाल किसान बेरोजगारी गल्ला किसानों के भुगतान आदि के संबंध में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

धरने को संबोधित करते हुए पूर्व कस्ता विधायक सुनील कुमार लाला ने कहा केंद्र और राज्य सरकार की गलत नीतियों से लगातार हमारे देश व प्रदेश में अव्यवस्था का माहौल बनता चला जा रहा है जिससे किसान छात्र नौजवान से लेकर प्रत्येक वर्ग में निराशा छाई हुई है जिससे हम मुख्य रूप से निम्न मांगों की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं कोरोना संकटकाल में स्वास्थ्य सेवाओं में अब्यवस्थाओं का जमकर बोलबाला रहा है करोना संक्रमण के शिकार लोगों को पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं एवं उपचार नहीं मिल पा रहा है जिससे अस्पतालों में कोरोना से मौतें थम नहीं रही हैं प्रदेश के तमाम जनपदों में तमाम स्वास्थ्य संबंधी उपकरणों की खरीद फरोख्त में जमकर घोटाला हुआ है ।हमारी मांग है कि पूरे प्रदेश में सीबीआई जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए
सरकार द्वारा लगातार किसानों की अनदेखी की जा रही है जिसका परिणाम है कि किसानों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है पिछले वर्ष 2019 से एनसीआरबी की रिपोर्ट के आधार पर देश के लगभग 10281 किसानों ने आत्महत्या की है प्रदेश सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य, ऋण माफी ,मुफ्त सिंचाई, गन्ना किसानों का भुगतान तथा किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था सरकार के द्वारा पूरा नहीं किया गया है सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में बेरोजगारी पिछले 15 सालों में सबसे अधिक बढी है नोटबंदी, दोषपूर्ण जीएसटी के कारण असंगठित क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं सरकारी नौकरी में पदों की कटौती की जा रही है ऐतिहासिक गिरावट 23.90% बहुत ही भयावह स्थित है जिस कारण बेरोजगारी की दर में अत्यधिक वृद्धि हुई है सीएमआई के आधार पर सिर्फ लॉकडाउन में 12 करोड़ से अधिक धन राशि खर्च हुई है कोरोना वायरस के कारण जहां एक तरफ किसानों की स्थिति बहुत दयनीय हुई है वहीं चीनी मिल की दोहरी मार किसानों पर पड़ रही है प्रदेश में करोड़ों रुपए किसानों का चीनी मिलें दबाए बैठी हैं समाजवादी पार्टी व महान दल लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द गन्ना किसानों भुगतान कराया जाए प्रदेश के किसानों को प्रधानमंत्री व फसल बीमा योजना के नाम पर ठगा गया है जहां एक तरफ तमाम किसानों के गन्ना की फसल रेड राड रोग के कारण पूर्ण रूप से बर्बाद हुई है वहीं सरकार हम लोगों की मांगो पर ध्यान नहीं दे रही है गन्ना किसानों फसल क्षतिपूर्ति का लाभ जल्द से जल्द दिया जाए इस अवसर पर कस्ता सुरक्षित के पूर्व विधायक सुनील कुमार लाला, सर्वेश सिंह रामखेलावन उर्फ छोटे, श्री कृष्ण भार्गव, अबरार मंसूरी, रानू बाजपेई मैगलगंज, निलेश प्रधान मैगलगंज ,आदर्श सिंह बाबा, मंजू राज सिंह, प्रवीण यादव ,कुलविंदर सिंह, बेनीपाल सलमान गाजी, संदीप वर्मा ,जेके राज एडवोकेट ,उमाशंकर वर्मा, सहित समस्त सपा व महान दल के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review