एस एस पी देहाती की अध्यक्षता में पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,बड़ी मात्रा अवैध शराब ,1पिस्तौल व ज़िंदा रौंद समेत 3 आरोपी किये ग्रिफ्तार ।
September 19th, 2020 | Post by :- | 257 Views

एस एस पी देहाती अमृतसर की अध्यक्षता में बड़ी मात्रा में हरियाणा मारका शराब समेत तीन आरोपी ग्रिफ्तार।
जंडियाला गुरु कुलजीत सिंह
डी जी पी पंजाब द्वारा पंजाब में नशों की रोकथाम के लिये बड़े स्तर पर मुहिम चलाकर नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं ।उक्त निर्देशो को बेहद गंभीरता से लेते हुए ध्रुव दहिया एस एस पी देहाती अमृतसर द्वारा नशों के खिलाफ अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा छापेमारी करने और नशों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेन्स रखने को कहा गया है।
इन निर्देशों की पालना करते हुए सी आई ए स्टाफ जिला अमृतसर देहाती की टीम जिसकी अध्यक्षता इंस्पेक्टर जगजीत सिंह सी आई ए और स्पेशल ब्रांच जिला अमृतसर देहाती जिसकी अध्यक्षता इंस्पेक्टर विरांत शर्मा इंचार्ज स्पेशल ब्रांच द्वारा की जा रही थी के द्वारा एक सांझा ऑपरेशन चलाकर भारी मात्रा में अवैध शराब औऱ असला बरामद करने में कामयाबी हासिल की है ।पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राम चन्द उर्फ गगन पुत्र शिव कुमार निवासी हरिके पत्तन थाना हरिके हाल निवासी छेहरटा ,गौरव धवन उर्फ बंटी पुत्र अशोक कुमार धवन निवासी वार्ड नंबर 20 किले वाली गली नज़दीक एस बी आई बैंक थाना फिरोजपुर सिटी और इनका ड्राइवर सुरजीत सिंह उर्फ सीतू पुत्र सरदारा सिंह निवासी शांगा राय इठार थाना गुरु हरसहाय जिला फिरोजपुर बलेरो पिकअप नंबर पी बी 06 ए के 0593 में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब हरियाणा और हिमाचल से लाकर पंजाब के अलग अलग जिलों में सप्लाई करते हैं। आज भी यह तीनों अपनी ब्लेरो पिकआप नंबर पी बी 06 ए के 0593 पर अपने ग्राहकों को शराब सप्लाई करने के लिए गैस5 बंडाला बाईपास की साइड से गांव बिशंभरपूरा (नज़दीक मानांवाला ) को आ रहे थे ।
पुलिस टीम द्वारा बिशंभरपूरा मोड़ पर नाका लगाकर इन तीनों को ब्लेरो पिकअप नंबर पी बी 06 ए के 0593 समेत तीनों आरोपियों को ग्रिफ्तार कर जब इनकी तलाशी ली गई तो इनसे 152 पेटी गोल्डी विस्की ,28 पति जी आर 8 टाइम्स विस्की ,एक 32 बोर पिस्तौल 7 ज़िंदा रौंद ,और 2 मोबाइल फ़ोन बरामद किए गए। तीन आरोपियों राम चन्द्र पुत्र शिव कुमार ,गौरव धवन पुत्र अशोक कुमार धवन ,सुरजीत सिंह उर्फ सीतू पुत्र सरदारा सिंह के खिलाफ चाटीविंड थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है ।पूछताछ में इन्होंने बताया कि वह बैकवर्ड लिंक यानि जिनसे यह अवैध शराब खरीदते थे और फारवर्ड लिंक मतलब जिनको यह सप्लाई करते थे तो बताया कि यह शराब कुलविंदर सिंह उर्फ़ शिकका निवासी कैथल हरियाणा से खरीदी है। जो इनके गुदामों और इनके ख़रीदारों के बारे में पता लगाया जा रहा है ।इन आरोपियों की बारीकी से पूछताछ की जा रही है इसलिए कि नशा समग्लिंग की चेन को तोड़ा जा सके ।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review