कुरुक्षेत्र जिले की थाना झांसा पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में किया गिरफ्तार|
September 4th, 2020 | Post by :- | 949 Views

   कुरुक्षेत्र,( शिवचरण )  । थाना झांसा पुलिस ने  विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में सतीश कुमार पुत्र सावन राम वासी गोबिन्द माजरा को किया  गिरफ्तार|

यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुरूक्षेत्र, श्रीमती आस्था मोदी ने दी बताया कि

सुकरम‌ सिहं पुत्र कृष्ण सिहं वासी अजराना कलां की शिकायत आर्थिक अपराध शाखा से जाँच होने के बाद दिनांक 24 जून 2020 को थाना में प्राप्त होने पर मामला दर्ज किया गया|  जिसमे सुकरम सिहं पुत्र कृष्ण सिहं वासी अजराना कलां ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अजराना कलां जिला कुरुक्षेत्र का रहने वाला है| वह और विक्रम दोनो सगे भाई है ओर एक ही परिवार मे इक्टठे रहते है। आरोपी सतीश कुमार का अजराना कलां मे कई लोगो के साथ आना-जाना लगा रहता था। अप्रैल2018 में वह अपने गांव मे सार्वजनिक चोपाल मे अन्य लोगो के साथ बैठता था| उसके पास के गांव गोबिन्द माजरा का सतीश कुमार भी उसी चोपाल मे आ गया। उसने बताया कि वह लोगो को विदेश भेजने का काम भी करता है| सतीश ने उससे कहा कि उसके बहुत सारे दोस्त व रिस्तेदार मेरे अलग-अलग देशो मे गये हुये है। उसने अपने कई जानकारो को भी अलग-अलग देशो मे भेज कर वहा पर काम दिलवाया हुआ है। जिसने कहा कि तुम भी अपने बेटे या किसी भी रिस्तेदार को विदेश भेजना चाहते हो तो उसको बताना| वह बहुत से लोगो को विदेश भेज चुका हुँ। आरोपी ने बताया कि उसके पास लोगो को विदेश भेजने का लाईसैंस भी है। आरोपी ने उसको अपनी बातोँ में फंसा लिया| उसकी बातों में आकर अपने भाई के लडके रोबिन को विदेश भेजने के लिये राजी हो गया। आरोपी सतीश कुमार ने कहा की वह जल्दी 5, लाख रुपये का इन्तजाम कर ले| 5 लाख रुपये तुम्हे पहले ओर नगद देने होंगे।  मई 2018 पहले सप्ताह में उसने 5 लाख रुपये नगद सतीश कुमार व उसकी पत्नी मीनु को दिए| उसने उनके लड़के रोबिन को दिनांक 25-05-2018 को मकाऊ देश मे भेज दिया। दिनांक 06-08-2018 को लगभग अढाई महिनो बाद रोबिन वापसी अपने देश भारत आ गया। सितम्बर2018  को सतीश एक बार फिर 7 जनवरी 2020 मे रोबिन को अपने साथ मुम्बई ले गया और रोबिन का पास्पोर्ट अपने पास ही रख लिया। सतीश कुमार ने उसको अजराना कलां  बैंक 2 चैक दे दिये। जिनमे एक लाख तथा डाई लाख भरे हुए थे| दोनों चेक उनके जॉइंट खाता के थे| आरोपी के खाता में पैसे न होने के कारण चेक कैश नहीं हो पाए| जिसकी शिकायत पर मामला दर्ज करके उसके विरुद्ध विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके जाँच ए एस आई जय कुमार को सौंपी गई| जिसकी जाँच करते हुए, ए एस आई जय कुमार ने अपनी टीम हवलदार संजीव कुमार व सिपाही नर्मैल सिंह की सहायता से आरोपी सतीस कुमार पुत्र सावन राम वासी गोबिन्द माजरा तहसील थानासेर जिला के घर पर रेड करके काबू करके गिरफ्तार कर लिया| जिसको पुलिस  रिमांड पर लेकर आगामी जाँच की जाएगी|

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review