मुहाना मंडी में गूंजे पारसप्रभु के जयकारे, हुआ आचार्य कुशाग्रनंदी का गुणगान
September 11th, 2019 | Post by :- | 285 Views

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । दिगम्बर जैन समाज के युवा संगठन अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवा एकता संघ की मानसरोवर संभाग और किशनपोल संभाग इकाई के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को सायं 7 बजे से पारस विहार दिगम्बर जैन मंदिर में विराजमान मुलनायक भगवान पार्श्वनाथ स्वमी 108 दीपों से महामंगल आरती का भव्य आयोजन किया गया। आयोजन की शुरुआत समाजसेवी प्रेमलता सोरभ पायल जैन परिवार मंडावर महुवा के द्वारा दीप प्र्वज्ज्लन कर किया गया जिसके साथ ही गीत–संगीत और न्रत्य के साथ प्रभु पारस की महामंगल आरती की गई। मानसरोवर संभाग मंत्री पुलकित लुहाडिया ने बताया की श्रीजी की महामंगल आरती के बाद कु साक्षी गरिमा प्रिया प्रियंका सहित 6 बालिकाओ ने मंगलचरण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात की। इसके बाद श्रीमती टीना पाटनी ने न्नृत्य गीत प्रस्तुत कर जिनेन्द्र प्रभु की आराधना का महत्व समझाने का प्रयास किया। इस बीच 6 साल की कु.शेजल और कृति जैन ने धार्मिक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओ का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में आचार्य कुशाग्रनंदी महाराज की 108 दीपो से महामंगल आरती की गई इससे पुर मानसरोवर संभाग अध्यक्ष कुलदीप छाबड़ा महामंत्री अनुज गंगवाल सांस्क्रतिक मंत्री श्रीमती प्रियंका अजमेरा अंजना जैन द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय बापना (राष्ट्रिय कार्यकारिणी सदस्य कांग्रेस) संजय जैन (पूर्व जयपुर शहर अध्यक्ष भाजपा) वार्ड 32 पार्षद श्रीमती जया जैन का स्वागत सम्मान किया। किशनपोल विधानसभा संयोजक सन्देश जैन एवं अभिषेक जैन ने बताया की कार्यक्रम के दोरान समाज सेवी सुभाष पवन अनिल गोदिका सोरभ जैन पायल जैन, लोकेन्द्र जैन राजदेवी जैन भागचंद जैन खेडली (पूर्व नगर पालिका चेयरमैन खेडली) अशोक जैन खेडली महावीर बाकलीवाल सहित एकता संघ राजस्थान प्रदेश प्रमोद बाकलीवाल महामंत्री कुणाल काला जयपुर जिला अध्यक्ष एडवोकेट अभिषेक जैन महामंत्री रक्षित जैन सदस्य ऋषभ जैन रिषभ जैन निमोदिया एकेंद्र जैन भागचंद जैन आदि सहित विभिन्न समाज श्रेष्ठियों और गणमान्य लोगो का सम्मान एवं अभिनन्दन किशनपोल और मानसरोवर संभाग के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। सम्मान के पश्चात् आरती सजाओ प्रतियोगिता का आगाज एवं गुरुवार की 108 दीपों से महामंगल आरती का आयोजन किया गया। जिसमे प्रथम पुरुस्कार के विजेता को चार दिवसीय तीर्थ वंदना यात्रा का सोभाग्य प्राप्त हुआ। द्वितीय पुरुस्कार के 2 विजेता को सम्मेद शिखर (एकता संघ आगामी आयोजन) की पांच दिवसीय यात्रा का सोभाग्य प्राप्त हुआ। एवं तृतीय पुरुस्कार के तीन विजेताओ को 10 ग्राम चंडी एवं चतुर्थ पुरुस्कार के 10 विजेताओ को 5 ग्राम चांदी भेंट की गई। कार्यक्रम के दोरान बड़ी संख्या में मानसरोवर वर्धमान सरोवर पत्रकार कालोनी राधा निकुंज किशनपोल मालवीय नगर झोटवाड़ा कीर्ति नगर प्रताप नगर जौहरी बाजार चांदपोल बाजार के श्रद्धालुगण भाग लिया।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review