
करसोग :- ( दिलाराम भारद्वाज ब्यूरो )करसोग उपमंडल की ग्राम पंचायत नांज मे 74वें सतँत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया गया व राष्ट्रीयगान की धुन सुनाई गई ।जिसमें मुख्य अतिथि पंचायत के उप प्रधान तेजेँद्र शर्मा ने शिरकत कर ध्वजारोहण किया । इस मौके पर हमारे देश को गुलामी की जंजीर को तोड़ कर आजादी दिलाने वाले उन वीर सपूतों को याद किया गया जिन्होने अपनी जान की परवाह किए बगैर अपने प्राण इस हिन्दोस्तान की आजादी मे नयौछावर कर दिए थे ।शर्मा ने 8अगस्त से 15अगस्त तक चलाए गए सरकार के गंदगी मुक्त भारत, व सवच्छ भारत मिशन मे विषय मे जानकारी दी व इसे भविष्य मे भी जारी रखने की शफत ली गई ।साथ मे लोगों को वैश्विक महामारी कोरोना कोविड 19 के बारे मे लोगों से उचित दूरी, मास्क पहनना,आकारण घर से बाहर न जाना व भीड़ आदि न लगाना, आदि के बारे मे विस्तृत बातचीत की। व अपने संबोधन को विराम देने से पहले सभी उपस्थित लोगों का आभार प्रकट किया ।
इस मौके पर सिलाई अध्यापिका भावना भंडारी, आशा वर्कर मीना व इँदरा ,आगनवाड़ी कार्यकर्ता संतोष कुमारी, लता, चंपाकली व सहायिका शशि
महिला मन्डल ममला की प्रधान बबीता ,उर्मिला, तुंदल महिला मन्डल से शकुन्तला, संध्या व महिला मन्डल नांज की सचिव जिन्ना,सुनीता तथा पीतम्बर, दुनीचंद मेहता व कई स्थानीय लोगों ने भाग लिया ।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।