राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हथीरा में 74वां स्वतंत्रता दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया
August 15th, 2020 | Post by :- | 281 Views

कुरुक्षेत्र, ( सुरेशपाल सिंहमार )    ।   राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हथीरा में 74वां स्वतंत्रता दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया। गॉव की सबसे अधिक पढ़ी-लिखी बेटी स्नेह लता द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

गांव के सरपंच सुनील मेहरा ने विद्यालय में 92% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी सौरव सुपुत्र रामफल को पारितोषिक देकर सम्मानित किया। सौरव की इस उपलब्धि के लिए उसके पिता को समस्त ग्राम पंचायत ने हीरो मोटर साईकल देकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त दसवीं कक्षा में 89% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों मनप्रीत सुपुत्री लाभ सिंह, राखी सुपुत्री स्वर्गीय रामकरण शर्मा तथा पायल सुपुत्री सुल्तान सिंह को लैपटॉप बतौर पारितोषिक देकर सम्मानित किया।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

प्राचार्य़ा वीना गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि पूरे हरियाणा में यह पहला उदाहरण होगा जब ग्राम पंचायत द्वारा इतने बड़े स्तर पर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया हो। विद्यालय के सम्पूर्ण स्टाफ सदस्यों ने भी अपने निजी कोष से तमन्ना सुपुत्री शीशपाल तथा काजल सुपत्री कारण सिंह को 5100- 5100 रुपये बतौर पारितोषिक भेंट किए तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर लॉक डाउन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना योद्धाओं को भी सम्मानित किया गया जिसमें टिक्का सिंह, भीम सिंह, रामदिया, राजकुमार, संदीप चंद तथा सूबे सिंह शामिल रहे।

इस अवसर पर अशोक, बंसीलाल, डॉ महावीर कौशल, डॉ तरसेम कौशिक, सुभाष, रेणुबाला, इंदु भाटिया, डॉ सविता, ओमदत्त, रघबीर शास्त्री, रंजीत वत्स, सर्वजीत इत्यादि स्टाफ सदस्य व ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि शामिल रहे।

 

 

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review