
अम्बाला, ( सुखविंदर सिंह ) कल्पना चावला राजकीय महिला बहुतकनीकी अम्बाला शहर के प्रांगण में पूरे हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस शौर्यपूर्ण अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ विंदु आनंद ने समूचे स्टाफ की उपस्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए देश की शान- देश का तिरंगा फहराया गया। इस अवसर पर उपस्थित विद्यालय के सभी गणमान्य सदस्यों ने तिरंगे की शान में सलामी दी। देश के शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने हेतु एवं विश्व शांति का संदेश देने हेतु रंग- बिरंगे गुब्बारे भी हवा में उड़ाए गए। इस विशेष अवसर पर संस्थान के एनसीसी विंग की महिला केडिट्स ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस अवसर की गरिमा का गुणगान करते हुए डॉ विंदु आनंद ने छात्राओ को अपने संदेश में कहा कि स्वतंत्रता सही मायने में तभी सार्थक सिद्ध होगी जब हमें अपने कर्तव्यों की भी अनुभूति होगी क्योंकि स्वतंत्रता एवं कर्तव्य एक दूसरे के पूरक तत्व हैं।कोरोना काल के इस तनावग्रस्त वातावरण में भी छात्रों की देशभक्ति से ओत-प्रोत कविताओं ने संपूर्ण वातावरण को बसंती रंग में रंग दिया। इस अवसर पर प्रो0 रोशन लाल, डॉ संतोष कुमारी, डॉ अश्वनी भारद्वाज, राजेेेश कुमार आदि भी मौजूद रहे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।