
– पीड़ित बच्चे को पीजीआई पहुंचाकर कराया इलाज
बददी ! बद्दी के वार्ड नंबर 2 निवासी दीपू पंडित ने 4 साल के बच्चे की मदद करके मानवता की मिसाल पेश की है ।दीपू पंडित ने बताया कि शनिवार को वह अपनी माता जी को दवाई लेने के लिए नालागढ़ अस्पताल गए थे ।जहां उन्होंने देखा कि मुरादाबाद का रहने वाला प्रवासी मजदूर सुभाष का बेटा 4 वर्षीय बादल जिसकी की छत परसे गिरने से टांग टूट गई थी ।उसे डॉक्टरो ने पीजीआई रेफर कर दिया था ।लेकिन उसके पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे ।दीपू पंडित ने बताया कि उन्होंने इलाज के लिए उसे पैसे दिए और उसे पीजीआई भेजने का इंतजाम किया ।वही पीजीआई जाने के बाद लगातार दो-तीन दिन दीपू पंडित फोन पर बादल का हाल पूछते रहे ।वहीं मंगलवार को बादल का सफल ऑपरेशन हुआ उसके बाद जहां उसे घर के लिए भेज दिया गया ।इस पर दीपू पंडित स्वयं अपनी गाड़ी में जाकर पीजीआई से बादल को लाए उसके घर छोड़ दिया बादल के पिता सुभाष ने बताया कि दीपू पण्डित उनके लिए भगवान का अवतार बनकर आए हैं जिन्होंने उनके बेटे की मदद की जिससे कि वह अपने दोनों पैरों पर चल सकता है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।