
मथुरा,(राजकुमार गुप्ता) थाना बरसाना पुलिस को मिली बडी सफलता 12 घन्टे के अन्दर नाबालिग लापता बरामद ।
दि0 10.08.2020 को वादी उदय पुत्र श्री बादाम नि0 दिवा का थोक नन्दगाँव थाना बरसाना मथुरा द्वारा खुद के पुत्र को घर से खेत पर जाने के बाद वापस घर न आने के सम्बन्ध में थाना बरसाना पर मु0अ0सं0 262/2020 धारा 363 भा0द0वि0 पंजीकृत कराया गया। जिस सम्बन्ध में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए लापता की शीघ्र बरामदगी हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवम् श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय गोवर्धन के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बरसाना के नेतृत्व में उ0नि0 श्री मनमोहन शर्मा की गठित पुलिस टीम के द्वारा लापता राम पुत्र उदय नि0 दिवाका थोक नन्दगांव थाना बरसाना मथुरा उम्र 17 वर्ष को समय 21.00 बजे गोवर्धन पैट्रोल पंप के पास से सकुशल बरामद किया गया। पूछताछ में लापता राम ने बताया कि वह परिजनों को बिना सूचना दिए गोवर्धन परिक्रमा के लिए चला गया था । बरामद राम को सकुशल उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। जिस पर परिजनों द्वारा खुशी जाहिर करते हुए पुलिस प्रशासन की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।