
पंचकूला।(मनीषा) पर्यावरण को बचाने के लिये लोगों में जागरुकता फैलानी जरुरी है। लोगों के सहयोग के बिना पर्यावरण बचाना असंभव है और हर किसी को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। यह बात अरविनकेयर वैल्फेयर ट्रस्ट के प्रधान अतुल गर्ग ने सेक्टर 12ए में पौधे वितरित करते हुए कही। पिछले कई वर्षों से पर्यावरण के प्रति अपनी निष्ठा को दर्शाते हुए अरविनकेयर वैल्फेयर ट्रस्ट के प्रधान अतुल गर्ग बड़े स्तर पर पौधारोपण अभियान चलाते थे, लेकिन कुदरत के कहर के आगे भले ही लोगों की भीड़ अब इक्कठा करने पर पाबंदी लग गई हो, लेकिन अतुल गर्ग पर अब व्यक्तिगत तौर पर लोगों को पौधे लगाने के लिये प्रेरित करेंगे। पौधे के बिना जिंदगी अधूरी है और हमें जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। अतुल गर्ग गत वर्षों के दौरान विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर हजारों पौधे लगाते थे और सार्वजनिक तौर पर पौधों का वितरण करते रहे। अब सरकार की ओर से सार्वजनिक कार्यक्रमों पर तो रोक लगा दी गई है, लेकिन इस पर्यावरण दिवस पर उन्होंने प्रण किया है कि वह अपने साथियों को फोन पर एवं व्यक्तिगत मिलने वालों को पौधे देंगे और अपने घर पर लगाने के लिये प्रेरित करेंगे। समाज को कुछ देने के उद्देश्य से अतुल गर्ग और उनका परिवार लगातार विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के साथ जुडकऱ काम करता है। अब तक यह परिवार हजारों पौधे लगा चुका हैं।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।