कुशलगढ मुस्लिम मोहरम पर ताजिए का जुलूस निकाला
September 10th, 2019 | Post by :- | 584 Views

बांसवाडा(अरूण जोशी)
      मुस्लिम समाज ने मोहर्रम पर ताजिए का जुलूस निकाला नगर में मुस्लिम समुदाय द्वारा मोहर्रम पर्व के तहत सोमवार रात्रि को शहादत की रात मनाई गई वह मंगलवार को नगर व आसपास ग्रामीण क्षेत्र से बनाए गए 9 ताजियों को नाग धरा जलाशय में ठंडे किए परंपरा अनुसार जमा मस्जिद से ताजी का जुलूस निकाला गया जो राज पैलेस होता हुआ गांधी चैक स्थित मुकाम रहा युवक पुरुषों ने मातम कर ताजिया बिना हथियारों के साथ ताजी खेल रहे थे मुस्लिम समाज के युवा पुरुष बच्चे सैकड़ों की तादाद शामिल थे हर चैराहे पर या हुसैन या अली करते हुए मातम मनाते हुए ताजिया खेल रहे थे ताजिया को देखने के लिए ग्रामीण क्षेत्र से हजारों ग्रामीण प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी देखने आया हिंदू धर्म आवली के कई लोगों ने नारियल और मखाने ताजिया ऊपर भेंट किए कई लोग ताजिया के नीचे से निकल कर अपनी मन्नतें पूरी की दूसरी ओर हुसैनी अखाड़ा कुशलगढ़ द्वारा आकर्षक करतब बताए गए जहां युवाओं द्वारा जलती मोमबत्ती अपने सीने पर डालना वह दूसरे युवा बारूद के बम अपने हाथ में छोड़कर आकर्षक जा बाजी ब सबूत दे रहे थे जहां उपस्थित लोगों को देखने के लिए मजबूर कर दिया समाज के युवा टोली द्वारा दो स्थानों पर शरबत का आयोजन किया गया क नगर के प्रमुख मार्गो से होते ताजिए खेलते हुए चल रहे थे नगर स्थि नाग धरा जलाशय ठंडे किए गए जहां जहां पुलिस की व्यवस्था कभी मुस्तैद थी सीआई हनुमंत सिंह वाह एस आई गोविंद सिंह अंबालाल पुलिसकर्मी वह चैकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह राव सहित प्रशासनिक कर्मी भी उपस्थित थे समाज के सदर जलालुद्दीन शेख देहात मुस्लिम संघ के अध्यक्ष पीर मोहम्मद पार्टी वकील नासिर हुसैन पार्षद साबिर मिर्जा पूर्व पार्षद मुस्ताक अहमद युवा के सदर मुस्तकीम मकरानी फिरोज भाई सहित समाज जन व्यवस्था में लगे हुए थे

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review