वजीरपुर,( महेन्द्र शर्मा) कस्बे की गौण मंडी के पीछे स्थित मोक्षधाम
वजीरपुर में भारत विकास परिषद शाखा के कार्य कर्ताओं द्वारा पौधारोपण का कार्य उत्साह के साथ शुक्रवार को किया गया। परिषद के प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि मोक्षधाम में छाया पानी की व्यवस्था आवश्यक है। इस धाम में आने वाले लोगों को गर्मी के मौसम में छाया मिल सके। इसके लिए परिषद की शाखा वजीरपुर की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया और उन पौधों में समय समय पर पानी देने की कार्यकर्त्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी। इस अवसर पर वजीरपुर शाखा अध्यक्ष महेश चन्द छीपी, सचिव विजय कुमार गोयनका, राम चन्द्र गोयल, जगदीश प्रसाद गोयल, शीतल कुमार मंगल आदि शाखा सदस्यों ने मोक्ष धाम मंडी में सफाई कर गड्ढे खोदने के बाद पौधारोपण का कार्य किया।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
जो साथी “लोकहित एक्सप्रेस” में पत्रकार नहीं हैं और वो अपने क्षेत्र से हमें अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें, सुझाव हमें सीधे भेजना चाहते हैं। हम उन टिप्पणियों को बिना किसी भेद-भाव के निडरता से प्रकाशित भी करते हैं। आप हमें सीधे Email : editorlokhit@gmail.com पर भेज सकते हैं।