छत्तीसगढ़

मानवता की सेवा एस्तर वेलफेयर सोसायटी और स्प्रिंगबोर्ड स्कूलों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

✍️ लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद छत्तीसगढ़ 

गरियाबंद _ जिले में मानवता और सेवा की एक अनूठी मिसाल पेश करते हुए एस्तर वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया 31 दिसंबर 2025 को यह आयोजन स्प्रिंगबोर्ड पब्लिक हाईस्कूल (सोहागपुर) एवं स्प्रिंगबोर्ड किड्स स्कूल (गरियाबंद) के संयुक्त प्रयासों से संपन्न हुआ।

45 रक्तदाताओं ने किया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए 45 रक्तदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ स्वेच्छा से रक्तदान किया इस दौरान जिला चिकित्सालय की मेडिकल टीम ने अपनी विशेषज्ञ सेवाओं के माध्यम से शिविर को सुरक्षित और सफल बनाया मेडिकल टीम के समर्पण और संवेदनशीलता की सभी उपस्थित जनों ने सराहना की।

इनका रहा विशेष सहयोग

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से निम्नलिखित पदाधिकारियों का मार्गदर्शन और सक्रिय योगदान रहा

इस हाक बाघ (कार्यक्रम संयोजक) श्रीमती कुसुम बाघ (प्राचार्या, स्प्रिंगबोर्ड पब्लिक हाईस्कूल, सोहागपुर)

• श्रीमती दीपिका तिर्की (प्राचार्या, स्प्रिंगबोर्ड किड्स स्कूल, गरियाबंद)

• श्री भीम निषाद (वरिष्ठ समाजसेवी)

रक्तदान ही जीवनदान है

आयोजन के दौरान अतिथियों और आयोजकों ने संदेश दिया कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है इस प्रकार के आयोजनों से न केवल जरूरतमंदों की जान बचती है, बल्कि समाज में एकजुटता और सेवा भाव का संचार भी होता है कार्यक्रम के अंत में आयोजक संस्थाओं द्वारा सभी रक्तदाताओं, चिकित्सा टीम, शिक्षकों, अभिभावकों और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया गया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *