गैस आधारित शवदाह गृह के निर्माण का किया निरीक्षण, समय पर काम पूरा करने के निर्देश
July 11th, 2020 | Post by :- | 269 Views

झज्जर/बहादुरगढ़ लोकहित एक्सप्रेस ब्यूरो चीफ (गौरव शर्मा)

बहादुरगढ़ शहर के बस स्टैंड के पास स्थित रामबाग शमशान घाट में बन रहे गैस आधारित शवदाह गृह के निर्माण का शनिवार को नगर परिषद चेयरपर्सन शीला राठी के निर्देश पर प्रतिनिधि और अधिकारियों ने जायजा लिया। रामबाग समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने इस कार्य की प्रशंसा की। चेयरपर्सन प्रतिनिधि संदीप राठी, नगर परिषद एक्सईएन नवीन धनखड़, एमई अमन राठी, जेई दलबीर देशवाल इस कार्य का जायजा लेने पहुंचे। चेयरपर्सन प्रतिनिधि ने अधिकारियों के साथ यहां की प्रगति देखी और ठेकेदार को समय पर काम पूरा करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि करीब 67 लाख रुपये की लागत से यह काम हो रहा है। नगर परिषद की चेयरपर्सन शीला राठी के निर्देश पर निर्माण एजेंसी ने यहां पर काम शुरू किया है। यहां पर गैस आधारित शवदाह गृह बनने से पर्यावरण को नुकसान नहीं होगा। 50 बाई 30 फीट जमीन पर यह गैस आधारित शवदाह गृह बन रहा है। यह जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। इस शवदाह गृह में कंपनी की ओर से तीनों गैस के कनेक्शन दिए जाएंगे। जब भी जो गैस आसानी से उपलब्ध होगी, उससे अंतिम संस्कार किया जा सकेगा। उधर, निरीक्षण के दौरान रामबाग समिति के प्रधान सतीश नंबरदार, हरीश बजाज, अशोक माेंगा, अशोक परूथी व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review