भिवानी में बुधवार को 19 कोरोना पॉजिटिव हुए ठीक और 17 आए नए केस।
July 8th, 2020 | Post by :- | 369 Views

भिवानी, 08 जुलाई संवाद सहयोगी ममता गौड़।
जिला भिवानी में बुधवार को 19 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 17 कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए है। इनमें स्थानीय हालु बाजार से एक केस, एक घोसियान चौक से, एक शिव कॉलोनी से, दो नेताजी नगर भिवानी से, एक न्यू हॉउसिंग बोर्ड से तथा चार तोशाम से, छह नंदगांव से, एक गांव जताई से है। अब तक जिले में कुल 559 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, जिसमें से 419 ठीक हो चुके हैं। अब जिले में कोरोना के 136 एक्टिव केस हैं। खबर लिखे जाने तक बुधवार को जिले से 250 सैम्पल लिए जा चुके हैं। जिले में बुधवार को 19 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं।

सिविल सर्जन डॉ. जितेन्द्र कादयान ने ये जानकारी देते हुए बताया कि भिवानी जिले में बुधवार को 17 कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए हैं। इनमें से एक हालु बाजार से 46 वर्षीय महिला जो कि 28 जून को गुरूग्राम के मानेसर मे किसी शादी समारोह मे गई थी तथा 30 जून को वापस अपने घर आई थी। एक घोसियान चौक से 21 वर्षीय लडक़ी है, वह भी 28 जून को गुरूग्राम के मानेसर मे किसी शादी समारोह मे गई थी तथा 30 जून को वापस अपने घर आई थी। एक गांव जताई से दो वर्षीय लडक़ी जिसके पिता चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी सिरसा में तथा चौ. बंसीलाल यूनिवर्सिटी भिवानी में असिस्टैंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। वे फिलहाल सेक्टर 13 में रह रहे हैं। एक शिव कॉलोनी से 22 वर्षीय लडक़ा जो पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आया है।
छह केस नंदगांव से जिसमे 34 वर्षीय महिला है, अपने पड़ौसी जो कि पहले से कोरोना पॉजिटिव था, उनके संपर्क मे आई। 85 वर्षीय व्यक्ति जो कि अपने पड़ौसी जो कि पहले से कोरोना पॉजिटीव था, उनके संपर्क मे आया है। 80 वर्षीय महिला है, जो अपने संक्रमित पड़ौसी के संपर्क मे आई। 35 वर्षीय महिला अपने पडौसी जो कि पहले से कोरोना पॉजिटीव था, उनके संपर्क मे आई। 25 वर्षीय महिला, अपने पडौसी जो कि पहले से कोरोना पॉजिटीव था उनके संपर्क मे आई। 28 वर्षीय महिला, अपने पडौसी जो कि पहले से कोरोना पॉजिटीव था उनके संपर्क मे आई।
उन्होंने बताया कि दो स्थानीय नेताजी नगर भिवानी से हैं, जिनमें 18 वर्षीय लडक़ा जो कि पहले से इसका मामा कोरोना पॉजिटीव था, उनके संपर्क मे आया है व 18 वर्षीय लडक़ी जो कि पहले से इसका मामा कोरोना पॉजिटिव था, उनके संपर्क मे आयी है। एक न्यू हॉउसिंग बोर्ड से 28 वर्षीय व्यक्ति, जिसकी कदम हॉस्पीटल के पास दुकान है, उनको पब्लिक डिलिंग की वजह से कोरोना हुआ है। चार तोशाम रोढ़ां गांव से, 23 वर्षीय लडक़ा जिसकी जैवलरी की दुकान है तथा वह 29 जून को हिसार मे शादी समारोह मे गया था, वह अपने मामा जो कि कोरोना पॉजिटीव था, उनके संपर्क मे आया है। 46 वर्षीय महिला, 29 जून को हिसार मे शादी समारोह मे गयी थी, वह अपने भाई जो कि कोरोना पॉजिटीव था उनके संपर्क मे आयी थी। 24 वर्षीय महिला है, जो 29 जून को हिसार मे शादी समारोह मे गयी थी, वह अपने मामा जो कि कोरोना पॉजिटीव था उनके संपर्क मे आई थी तथा चार वर्षीय लडक़ा है जो 29 जून को हिसार मे शादी समारोह मे गया था, वह अपने मामा जो कि कोरोना पॉजिटीव था, उनके संपर्क मे आया है।
जिला में हो चुके हैं 419 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक
सिविल सर्जन ने बताया कि अब तक जिले में कुल 559 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, जिसमें से 419 ठीक हो चुके हैं। अब जिले में कोरोना के 136 एक्टिव केस हैं। खबर लिखे जाने तक बुधवार को जिले से 250 सैम्पल लिए जा चुके हैं। जिले में बुधवार को 19 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

वहीं सिविल सर्जन डॉ. कादयान ने जिलावासियों से अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखने की अपील की है। अगर किसी भी व्यक्ति को जुकाम-बुखार या गले में तकलीफ होती है तो वह तुरन्त डाक्टर से संपर्क करके अपनी जांच अवश्य करवाएं। मुंह पर मास्क का प्रयोग करें व बार-बार अपने हाथों को अवश्य धोएं। उन्होंने यह भी कहा कि अनजान व्यक्ति की किसी भी चीज को ना छुएं। अगर फिर भी किसी व्यक्ति को कोरोना वायरस के प्रति कोई भी जानकारी लेनी है तो वह सिर्फ विभाग द्वारा बनाये गये कॉल सैंटर नं. 01664242130, 9050397313 तथा हैल्पलाईन नं. 7027847102, 108 पर सम्पर्क कर सकता है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review