राजकार्य में बाधा के मामलें में फरार चल रही 5000-5000 रूपये की दो ईनामी वांछित आरोपी महिलाओं पांची देवी व प्रेम देवी को किया गिरफ्तार
जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्रीमती राशि डोगरा बूडी आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस थाना फुलेरा टीम द्वारा दिनांक 08.11.2025 को वर्ष 2019 में लूट के दर्ज मामले में गिरफ्तारी वारण्टी मूलचन्द्र उर्फ मूल्या को गिरफ्तार करने के दौरान मुल्जिम व मुल्जिम के परिवारजन ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया था जिस पर आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना फुलेरा पर राजकार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज कर आरोपी मूलचन्द उर्फ मूल्या व दो महिला आरोपी गोरा व मंजू को पुर्व में गिरफ्तार किया जाकर घटना में प्रयुक्त वाहन स्कूटी को जप्त किया गया था। प्रकरण में फरार चल रही दो महिलाओं पांची देवी व प्रेमदेवी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 5000-5000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। प्रकरण में शेष आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू श्री शिवलाल बैरवा व वृत्ताधिकारी सांभरलेक श्री अनुपम मिश्रा के सुपरविजन मे तथा थानाधिकारी फुलेरा श्री राजेन्द्र कुमार पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता द्वारा अथक प्रयास करते हुए राजकार्य में बाधा के दर्ज प्रकरण में फरार चल रही दो आरोपी महिलाओं पांची देवी व प्रेम देवी को आज दिनांक 22.12.2025 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपिया पांचीदेवी थाना फुलेरा की हिस्ट्रीशीटर है जो चोरी. लूट, अपहरण, राजकार्य में बाधा के 05 मुकदमों मे चालानशुदा है तथा गौरा देवी राजकार्य में बाधा व मारपीट संबंधी 02 मुकदमों मे चालानशुदा हैं। आरोपिया पांची देवी के खिलाफ पुलिस थाना फुलेरा व दूदू पर कुल 10 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।





