5 जुलाई को मंड क्षेत्र के सभी गाँवो की बिजली की सप्लाई बंद रहेगी
July 4th, 2020
| Post by :- Gagan Lalgotra
| 160 Views

गगन ललगोत्रा (व्यूरो इन्दौरा)
कल दिनांक 5 जुलाई हो मंड क्षेत्र में तमाम गाँवो में बिजली की सप्लाई सुबह 8 बजे से देर शाम कार्य समाप्ति तक बन्द रहेगी । जानकारी देते हुए बिधुत उपमंडल इन्दौरा के एस डी ओ सुभाष शर्मा ने बताया के कल 33/11केवी सबस्टेशन ठाकुरद्वारा में सी टी बदलने के लिए तथा मुरमत और रखरखाव के लिए सबस्टेशन के अधीन पड़ते गाँव पराल,मलकाना, मंड स्नोर, मंड मियानी ,मंड मझबाह,मिलबा,उलेहडिया ,तैयोडा,बसंतपुर, गगवाल, बकराड़बा,ठाकुरद्वारा ओर बरोटा आदि की बिधुत की सप्लाई सुबह 8 बजे से कार्य समाप्ति तक पूरी तरह से बन्द रहेगी
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।