
जौनपुर। जफराबाद स्थानीय कस्बे कस्बे के काजी अहमदनूर तथा मलहद मुहल्ले में गुरुवार की रात अकाशीय बिजली से दो पक्के मकान गिर गए।हालाकि संजोगवश किसी को चोट नही आयी।
काजी अहमदनूर मुहल्ले की निवासी बिलकिस बानो पत्नी स्वर्गीय जुबेर अहमद अपने मकान के एक कमरे में सो रही थी।देर रात शुरू हुई तेज बरसात में अकाशीय बिजली की तेज आवाज के साथ बिलकिस बानो के मकान पर गिरी।जिससे मकान का एक हिस्सा गिर पड़ा।घर गिरने आवाज से मोहल्ले में हड़कंप मच गया। देर रात घटना के बाद मोहल्ले के तमाम लोग मौके पर मौजूद हो गए।दूसरे तरफ मलहद मुहल्ले में शफीकुन निशा पत्नी स्वर्गीय जुबेर राईन का का पक्का मकान भी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर गिर गया।दोनों मकानों में काफी समान दबकर खराब हो गया।हालांकि किसी को चोट नही आयी।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।