वजीरपुर,(महेन्द्र शर्मा )भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं ने कोरोना वायरस संकट काल का बिजली का बिल माफ करने को लेकर मंडल अध्यक्ष मुकेश सोनी के नेतृत्व में तहसीलदार महेन्द्र मीणा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा। सोनी ने बताया कि राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा लाॅक डाउन के दौरान बिजली के बिल माफ करने की घोषणा की गई, लेकिन बिजली के बिल माफ तो दूर बिल ही दुगने तिगने आने से सभी को भारी परेशानी हो रही है। वही किसानों और आम जन को कोरोना वायरस संक्रमण के संकट से बचाव केे लिए घर पर ही रहने से कोई काम काज नहीं होने से कोई भी आय नही हो पाई। लोगों की आर्थिक मंदी को ध्यान में रखते हुए लोगों के बिजली के बिल माफ किए जाने के साथ साथ घरेलू बिलों में सुधार होना चाहिए। ज्ञापन देने जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा के हरिओम पटेल, मंडल महामंत्री रामसहाय मीणा, मंडल महामंत्री ओमप्रकाश गोयल, रमेश शर्मा, देवीसिंह सोलंकी, अजय शर्मा, बृजलाल मीणा ने तहसील कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
जो साथी “लोकहित एक्सप्रेस” में पत्रकार नहीं हैं और वो अपने क्षेत्र से हमें अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें, सुझाव हमें सीधे भेजना चाहते हैं। हम उन टिप्पणियों को बिना किसी भेद-भाव के निडरता से प्रकाशित भी करते हैं। आप हमें सीधे Email : editorlokhit@gmail.com पर भेज सकते हैं।