कच्‍चे मकान की गिरी दीवार, मां-बेटी की मौत व दो गंभीर
June 28th, 2020 | Post by :- | 268 Views

प्रयागराज। बारिश ने कच्‍चे मकानों पर आफत कर दी है। ऐसे में कच्‍चे मकानों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी बीच रिमझिम बारिश के बीच रविवार की सुबह लालगोपालगंज में हादसा हो गया। कच्‍चा मकान गिरने से परिवार के चार लोग दब गए। किसी प्रकार लोगों ने मलबा हटाया लेकिन तब तक मां और बेटी की मौत हो चुकी थी, जबकि दो घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया।

हादसे के समय परिवार के चार सदस्‍य सो रहे थे

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

शनिवार की रात से लगातार रुक-रुक कर कभी रिमझिम तो कभी झमाझम बारिश जारी थी। लालगोपालगंज के पलएं गांव स्थित कृष्णा नगर में रविवार की सुबह करीब पांच बजे रिमझिम बरसात के दौरान एक कच्चे मकान की दीवार धराशायी हो गई। हादसे के दौरान घर में परिवार के चार सदस्‍य सो रहे थे। वह सभी दीवार के मलबे में दब गए। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोगों की नींद खुली तो घटना की जानकारी हो सकी।

ग्रामीण तत्‍काल बचाव कार्य में जुट गए। किसी प्रकार मलबे को हटाकर उसमें दबे चारों लोगाें को बाहर निकाला गया। हालांकि तब तक 55 वर्षीय गुलाब कली पत्नी स्वर्गीय राम सजीवन की मौत हो चुकी थी। जबकि गुलाब कली की 19 वर्षीय बेटी रूबी, पुत्र चंद्रशेखर व पुत्री रूपा को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। सूचना के करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस पहुंची। अस्पताल में इलाज के दौरान रूबी की भी मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्‍जे में ले लिया।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review