
महराजगंज, बृजमनगंज कस्बा स्थित अति प्राचीन मां काली मंदिर का जीणोद्धार का कार्य जोरो शोरो से चल रहा है माँ काली मंदिर कस्बे वासियों के आस्था का प्रमुख केंद्र है। मंदिर भवन काफी पुराना व छोटा होने के कारण लोगो को पूजन व दर्शन तथा अन्य धार्मिक आयोजन में समस्या हो रही थी जिसको ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रतिष्ठित लोगों ने मंदिर परिसर का जीणोद्धार का निर्णय लिया। जिससे अब मंदिर को ऊंचा, बड़ा व गेट का निर्माण कर सौंदर्यीकरण किया जाना है। जीणोद्धार का कार्य जोरो शोरो से चल रहा है जिसमे कस्बे के लोगों द्वारा निरन्तर आर्थिक सहयोग किया जा रहा है। मंदिर के प्रति आस्था रखने वाले जीणोद्धार में सहयोग करने के लिए कस्बे के वरिष्ठ व्यापारी रामकुमार कसौधन, रूपनारायण जायसवाल, ओमप्रकाश आर्य व से सम्पर्क कर सकते है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।