डीजल – पैट्रोल की बढ़ी कीमतों को लेकर कांग्रेस ने किया भाजपा पर हमला
June 27th, 2020 | Post by :- | 140 Views

नूंह मेवात , ( लियाकत अली )  ।  डीजल तथा पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस पार्टी , भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर है । नूह जिले के दो कांग्रेस के विधायकों ने डीजल तथा पेट्रोल की बढ़ी कीमतों को लेकर भाजपा सरकार पर करारा हमला किया । विधायक आफताब अहमद एवं विधायक मोहम्मद इलियास ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि डीजल व पेट्रोल की कीमतों में पिछले 20 दिन से लगातार इजाफा हो रहा है । सरकार ने गरीबों की कमर तोड़ कर रख दी है । अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें कम है , लेकिन उसके बावजूद भी डीजल और पेट्रोल के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं। कोरोना की वजह से देश की अर्थव्यवस्था पहले ही पूरी तरह से चौपट है और रही सही कसर डीजल व पेट्रोल के बढ़े दामों ने पूरी कर दी। आफताब अहमद विधायक ने कहा कि कांग्रेस आगामी 29 जून को इसी मामले में विशाल विरोध प्रदर्शन करने जा रही है । विरोध प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति के नाम कांग्रेस पार्टी एक ज्ञापन सौंपा कि उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार से मांग करती है कि अगर कोरोना महामारी के दौरान जनता को राहत नहीं दे सकती तो कम से कम किसी की जेब पर डाका डालने का हक भी सरकार को नहीं है । ऐसे में उन्हें डीजल – पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतों को जल्द से जल्द वापस लेकर जनता को राहत देनी चाहिए। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीब किसान तथा व्यापारी विरोधी है और एक के बाद एक गलत फैसले ले रही है । जिससे जनता परेशान है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review