
कुल्लू (दिलाराम भारद्वाज ब्यूरो )उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा ने आज यहां जारी एक अधिसूचना के तहत कुल्लू जिला की पंचायत समितियों के निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के अंतिम आदेश जारी करने के लिए की जाने वाली वांछित कार्यवाही के लिए प्राधिकृत अधिकारियों की नियुक्ति की है।
मनाली के एसडीएम पंचायत समिति नग्गर स्थित कटरांई पंचायत समिति के लिए प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। पंचायत समिति कुल्लू के लिए कुल्लू के एसडीएम, पंचायत समिति बंजार के लिए बंजार के एसडीएम, आनी पंचायत समिति के लिए आनी के एसडीएम जबकि पंचायत समिति निरमण्ड के लिए तहसीलदार निरमण्ड प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।