पंजाब के युवक इंतजार कर रहें हैं कैप्टन सरकार की नौकरियों के :ए आर
June 26th, 2020 | Post by :- | 367 Views
पंजाब के नौजवान इंतजार कर रहे हैं कैप्टन सरकार की नौकरियों का :– पूर्व विधायक ए.अर. ।
 जंडियाला गुरु 26 जून (कुलजीत  सिंह) भारतीय जनता पार्टी अमृतसर देहाती के प्रधान द्वारा पार्टी प्रति अच्छी सेवाएं निभाने वाले वर्करों को पार्टी में औहदा दे देकर नवाजा  जा रहा है। आज जंडियाला गुरु के रहने वाले कुंदन सिंह तथा तेजिंदर सिंह चंदी को जिला अमृतसर दिहाती का वाइस प्रधान नियुक्त किया गया। इस नियुक्ति की खुशी में हल्का जंडियाला गुरु के पूर्व विधायक तथा हलका इंचार्ज जंडियाला गुरु जत्थेदार मलकीत सिंह ने भाजपा के वाइस प्रधान कुंदन सिंह के घर में पहुंच कर उनको बधाई दी । इस मौके पर पत्रकारों के साथ बात करते हुए जत्थेदार मलकीत सिंह ए.आर. ने कहा कि अकाली भाजपा सरकार का नाखून मास का रिश्ता है। उन्होंने कहा कि अकाली भाजपा सरकार गरीब लोगों की सरकार थी। पर इसके विपरीत कांग्रेस सरकार जो कि पंजाब के गरीब लोगों को सहूलियत देने की बजाय पंजाब के गरीब लोगों को और ज्यादा परेशान कर रही है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार पंजाब में झूठे वादे करके आई है। कांग्रेस सरकार ने आज तक एक भी वादा पूरा नहीं किया तथा आए दिन मौजूदा सरकार लोगों को गुमराह कर रही है । ए.आर. ने कहा कि इस सरकार के मंत्री तथा विधायक बड़े बड़े घपले करके, अपनी आलीशान कोठियों में बैठकर मजे कर रहे हैं ।  उन्होंने कहा कि पंजाब के भोले भाले नौजवान अभी तक कैप्टन सरकार की ओर से दी जाने वाली नौकरियों का इंतजार कर रहे हैं । इस मौके पर नव नव नियुक्त वाइस प्रधान कुंदन सिंह तथा वाइस प्रधान तेजिंदर सिंह ने हलका इंचार्ज जत्थेदार मलकीत सिंह को सिरोपा भेंट कर, उनका मुंह मीठा करवाकर धन्यवाद किया। इस मौके पर संदीप सिंह ए.आर. कोर कमेटी मेंबर, स्वरूप सिंह संत शहरी प्रधान, सविंदर सिंह चंदी सीनियर मीत प्रधान, नरेंद्र सिंह औलख मीत प्रधान, सुखचैन सिंह, जस पीए, अतिंदरपाल सिंह इत्यादि उपस्थित थे।
कैप्शन :–   नवनियुक्त वाइस प्रधान कुंदन सिंह तथा तेजिंदर सिंह चंदी को सिरोपा भेंट करके  सम्मानित करते हुए, हलका इंचार्ज जत्थेदार मलकीत सिंह ए.आर,  संदीप सिंह ए.आर, सविंदर सिंह चंदी तथा अन्य ।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review