विधायक राजकुमार गौड़ ने किया कृषि महाविद्यालय के भवन का अवलोकन।
June 24th, 2020 | Post by :- | 262 Views

श्रीगंगानगर,लोकहित एक्सप्रैस(सतनाम मांगट)।विधायक राजकुमार गौड़ ने किया कृषि महाविद्यालय के भवन का अवलोकन। कहा पूरा जीवन श्रीगंगानगर के लिये समर्पित हैं और मेरा एकमात्र लक्ष्य श्रीगंगानगर में विकास कराना है चाहे वह गांवों से लेकर शहर तक में अधूरे पड़े विकास कार्यो को गति देने से लेकर कृषि महाविद्यालय की स्वीकृति हो या चाहे मेडि़कल कॉलेज का निर्माण हो इसके लिये मेरा पूरा जीवन समर्पित है।”यह बात श्रीगंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने कृषि महाविद्यालय को लेकर सरकार द्वारा जारी किये गये नोटिफिकेशन के बाद कृषि अनुसंधान केन्द्र का अवलोकन करते समय कही। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए कहा कि वे क्षेत्र में विकास की गंगा प्रवाहित कर रहे है। उन्होंने कहा कि सम्मान के रूप में जो पगड़ी पहनाई गई है, वे इसकी लाज पूर्णतया: रखकर एवं इससे शक्ति प्राप्त कर इलाके के लिये काम करवाना जारी रखेंगे।वहीं कृषि अनुसंधान केन्द्र के अवलोकन के दौरान श्रीगंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने उस भवन का भी जायजा लिया, जिसमें सरकारी कृषि महाविद्यालय संचालित होगा। विधायक श्री गौड़ के अवलोकन कार्यक्रम के दौरान केन्द्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. उम्मेदसिंह शेखावत ने उनको उपलब्ध सुविधाओं, प्रयोगशालाओं, कक्षा कक्षों आदि के बारे में जानकारी दी। वहीं केन्द्र के स्टाफ ने इस मौके पर विधायक श्री राजकुमार गौड़ को फूलमाला और राजस्थानी पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया। उन्हें केन्द्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. उम्मेदसिंह शेखावत, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. आरपीएस चौहान, डॉ. बीएस मीणा, कृषि पर्यवेक्षक हेतराम एवं सेवानिवृत सहायक निदेशक मदनलाल जोशी ने राजस्थानी साफा पहनाया ओर शॉल ओढ़ाया तथा स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। कृषि विभाग के पूर्व सहायक निदेशक मदन जोशी ने अभिनंदन पत्र का वाचन किया। डॉ. शेखावत ने महाविद्यालय की मंजूरी को ऐतिहासिक क्षण बताया। डॉ. विजयप्रकाश आर्य ने आभार जताया, डॉ. सीमा चावला ने मंच संचालन किया।इस मौके पर डॉ. एसके बैरवा, डॉ. दशरथ सागर, डॉ. रूपसिंह मीणा, डॉ. सुबोध बिश्रोई, डॉ. प्रदीप कुमार, मीडिया कोर्डिनेटर लक्ष्मीकांत शर्मा, राजकुमार जोग, समाजसेवी पदम कौशिक आदि अवलोकन एवं अभिनंदन समारोह में मौजूद रहे। डॉ. शेखावत ने बताया कि कृषि महाविद्यालय में कक्षाएं इसी सत्र में लगना प्रारंभ हो जायेगी। अब होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिये श्रीगंगानगर के कृषि महाविद्यालय को भी शामिल कर लिया गया है जिससे पहले साल 60 विद्यार्थी प्रवेश पा सकेंगे।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review