
रायपुर रानी, लोकहित एक्सप्रैस (अंकित)
कोरोना संक्रमण जैसी महामारी की रोकथाम और रायपुर रानी में कानून व्यवस्था बनाये रखने को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रामपाल सिंह को प्रशंसा पत्र भेजकर सम्मानित किया। पत्र में लिखा है कि हरियाणा पुलिस ने केंद्र सरकार के सभी निर्दशों का प्रभावशाली रूप से पालन किया है व नागरिकों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने में लगभग सफल रहे है। आपसे भविष्य में भी इस प्रकार के कार्य की अपेक्षा रहेगी। एसएचओ इंस्पेक्टर रामपाल सिंह ने गृह मंत्री अनिल विज, डीजीपी मनोज कुमार, पुलिस कमिश्नर सौरभ सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा का धन्यवाद किया।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।